
खबरों की दुनिया, हल्द्वानी रुद्रपुर
मंगलवार की सुबह बहेड़ी से बाइक से लौट रहे युवक की बाइक से भिड़ंत हो गई। जिसमें एक बाइक सवार युवक घायल हो गया। घायल को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार ग्राम आदलपुर बहेड़ी बरेली और हाल जगतपुरा निवासी 40 वर्षीय चंद्रपाल रुद्रपुर सिडकुल में एक फैक्ट्री में काम करता था। मंगलवार सुबह वह बहेड़ी से बाइक यूके-06-बीडी-4124 से रुद्रपुर आ रहा था। इसी बीच किच्छा रोड स्थित मलसा गिरधरपुर में पेट्रोल पंप के पास उनकी बाइक सामने से आ रही बाइक संख्या यूपी-25-ईजे-0954 से टकरा गई। इससे चंद्रपाल गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद वहां स्थानीय लोगों को जमावड़ा लग गया और पुलिस को सूचना दी गयी। सूचना पर बगवाड़ा चौकी के एसआई मोहन चंद्र जोशी पुलिस कर्मियों के साथ पहुंचे और घायल चंद्रपाल को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बाद में पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। साथ ही घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी है। एसआई ने बताया कि बाइक मौके पर छोड़कर दूसरा बाइक सवार फरार हो गया था। बाइक नंबर के आधार पर उस तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है।



