
खबरों की दुनिया, रुद्रपुर
एसटीएफ और कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में आठ ऑटोमेटिक पिस्टल के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। तीन आरोपी फरार होने में सफल रहे। पुलिस ने उसके कब्जे से आठ मैगजीन भी बरामद की हैं। पुलिस को पूछताछ में पता चला कि आरोपी मध्य प्रदेश से पिस्टल की खेप लाए थे और तराई भाबर में बेचने की फिराक में थे। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर कोतवाल मनोज रतूड़ी, आदर्श कॉलोनी चौकी प्रभारी होशियार सिंह और एसटीएफ प्रभारी एमपी सिंह रात्रि गश्त कर रहे थे। इसी दौरान सूचना मिली कि लंबाखेड़ा मोड़ स्थित स्टॉप सेंटर पर चार संदिग्ध व्यक्ति बैठे हैं। एसटीएफ व पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन शुरू किया, तो पुलिस को देख सभी व्यक्ति भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर बगवाड़ा रुद्रपुर निवासी खजान सिंह को गिरफ्तार कर लिया,जबकि तीन आरोपी फरार हो गए। तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से .32 बोर की पांच पिस्टल, .30 बोर की तीन पिस्टल और 16 मैगजीन बरामद हुईं। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह मध्य प्रदेश बुरहानपुर निवासी सरताज नाम के व्यक्ति से ऑटोमेटिक पिस्टल लेकर आया था और तराई भाबर में खपाने की कोशिश कर रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया, जबकि फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।







