
खबरों की दुनिया, लालकुआं
कोतवाली पुलिस ने यूपी से नशे की खेप ला रहे नशा तस्कर को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। कोतवाली पुलिस द्वारा सप्ताह के भीतर नशे के खिलाफ की गयी यह दूसरी सफलता है। लालकुआं कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक बृजमोहन सिंह राणा के निर्देश पर चौकी प्रभारी हल्दूचौड़ शंकर सिंह नयाल और उनकी टीम ने गायत्री शक्ति पीठ के सामने मुख्य मार्ग पर चेकिंग के दौरान गफूर बस्ती बनभूलपुरा हल्द्वानी निवासी राजा शानू (22) पुत्र मो. याकूब को 70 नशे के इंजेक्शनों के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी ने बताया कि वह यह इंजेक्शन देवरनिया रिच्छा बहेड़ी से लाता है। जिसके आधार पर अभियोग में धारा 29 एनडीपीएस एक्ट बनाम रिच्छा बहेडी से एक व्यक्ति जिसका नाम पता नामालूम की बढ़ोत्तरी की गयी है। कोतवाल ब्रजमोहन सिंह राणा ने बताया कि आरोपी पूर्व में भी दो बार जेल जा चुका है। राजा शानू के खिलाफ नारकोटिक अधिनियम की धारा 8/22/29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। उक्त आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में हल्दूचौड़ पुलिस चौकी प्रभारी शंकर सिंह नयाल, कांस्टेबल मनीष कुमार, गुरमेज सिंह, सन्तोष बिष्ट (एसओजी), और अरुण शामिल थे।


