नशे के 70 इंजेक्शन के साथ एक गिरफ्तार

खबरों की दुनिया, लालकुआं

कोतवाली पुलिस ने यूपी से नशे की खेप ला रहे नशा तस्कर को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। कोतवाली पुलिस द्वारा सप्ताह के भीतर नशे के खिलाफ की गयी यह दूसरी सफलता है। लालकुआं कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक बृजमोहन सिंह राणा के निर्देश पर चौकी प्रभारी हल्दूचौड़ शंकर सिंह नयाल और उनकी टीम ने गायत्री शक्ति पीठ के सामने मुख्य मार्ग पर चेकिंग के दौरान गफूर बस्ती बनभूलपुरा हल्द्वानी निवासी राजा शानू (22) पुत्र मो. याकूब को 70 नशे के इंजेक्शनों के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी ने बताया कि वह यह इंजेक्शन देवरनिया रिच्छा बहेड़ी से लाता है। जिसके आधार पर अभियोग में धारा 29 एनडीपीएस एक्ट बनाम रिच्छा बहेडी से एक व्यक्ति जिसका नाम पता नामालूम की बढ़ोत्तरी की गयी है। कोतवाल ब्रजमोहन सिंह राणा ने बताया कि आरोपी पूर्व में भी दो बार जेल जा चुका है। राजा शानू के खिलाफ नारकोटिक अधिनियम की धारा 8/22/29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। उक्त आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में हल्दूचौड़ पुलिस चौकी प्रभारी शंकर सिंह नयाल, कांस्टेबल मनीष कुमार, गुरमेज सिंह, सन्तोष बिष्ट (एसओजी), और अरुण शामिल थे।

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें