सड़क हादसे में वृद्ध की मौत

खबरों की दुनिया, हल्द्वानी/सितारगंज

बैगुल कॉलोनी सिसैया निवासी ठाकुर मंडल ने थाना सितारगंज में दी तहरीर में बताया कि उसके वृद्ध पिता सुधीर मंडल जो 14 जून की शाम करीब 7:24 बजे साइकिल से बाजार जा रहे थे, नैन सिंह के घर के सामने एक तेज रफ्तार वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में उनकी मौत हो गई। वाहन को मलकीत सिंह उर्फ कुन्नी निवासी कुंवरपुर सितारगंज चला रहा था। अगली सुबह 15 जून को खटीमा में पोस्टमार्टम हुआ। मौके पर मौजूद प्रेम मंडल और विजय मंडल ने दुर्घटना को अपनी आंखों से देखा और आरोपी को पहचान लिया, जो घटनास्थल से वाहन लेकर फरार हो गया। मृतक की साइकिल भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। अंतिम संस्कार में व्यस्त रहने के कारण पीड़ित पुत्र ठाकुर मंडल ने 24 जून को थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है।

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें