मतदान दलों के प्रस्थान व केन्द्रों की तैयारियों का प्रेक्षक ने किया निरीक्षण

खबरों की दुनिया, चम्पावत

त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2025 के सफल एवं शांतिपूर्ण संपादन के उद्देश्य से राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक त्रिलोक सिंह मर्तोलिया ने आज विकासखंड लोहाघाट एवं पाटी के कार्यालयों का भ्रमण कर मतदान टीमों के प्रस्थान की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्वाचन ड्यूटी में नियुक्त कर्मचारियों को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित मतदान सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।

निरीक्षण के क्रम में श्री मर्तोलिया द्वारा रा० प्रा० वि० धूनाघाट, रा० प्रा० वि० खेतीखान, रा० प्रा० वि० जाख, जनकाण्डे, एवं रा० उ० मा० वि० कर्णकरायत सहित विभिन्न मतदान केन्द्रों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मतदान केन्द्रों में उपलब्ध बुनियादी सुविधाओं जैसे—सुरक्षा व्यवस्था, पहुंच मार्ग, पेयजल, शौचालय एवं प्रकाश व्यवस्था आदि का अवलोकन किया, जिन्हें समुचित व संतोषजनक पाया गया। इस दौरान संबंधित अधिकारियों सहित अन्य मौजूद रहे।

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें