खबरों की दुनिया, रुद्रपुर
कोतवाली इलाके के गांव की महिला की फेसबुक आईडी हैक कर अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने का मामला सामने आया है। साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली इलाके की एक महिला ने बताया कि वह पिछले दस सालों से परिवार के साथ किराए पर रहती है। दो साल पहले ही किराए के मकान में श्रीकांत नाम का युवक भी रहता था और कंपनी में ही नौकरी करता था। जो कि यूपी का रहने वाला है और काफी मेलजोल के बाद युवक ने खुद ही फेसबुक आईडी बनाई थी। उसका पासवर्ड भी खुद बनाया था, जबकि उसके पास एक ही मोबाइल फोन है। कुछ दिन पहले ही उसकी फेसबुक आईडी हैक कर अभियुक्त ने अश्लील फोटो और वीडियो पोस्ट की। जिसका पता अक्टूबर माह 2025 में परिचित द्वारा बताया गया। जब जानकारी जुटाई तो पता चला कि गांव बिसनपुर खैरी लखीमपुर यूपी द्वारा ही फेसबुक आईडी हैक कर अश्लील फोटो व वीडियो वायरल कर बदनाम कर रहा है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।





