आईडी हैक कर महिला की वायरल की अश्लील फोटो-वीडियो

साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन ने दर्ज किया मुकदमा

खबरों की दुनिया, रुद्रपुर

कोतवाली इलाके के गांव की महिला की फेसबुक आईडी हैक कर अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने का मामला सामने आया है। साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार कोतवाली इलाके की एक महिला ने बताया कि वह पिछले दस सालों से परिवार के साथ किराए पर रहती है। दो साल पहले ही किराए के मकान में श्रीकांत नाम का युवक भी रहता था और कंपनी में ही नौकरी करता था। जो कि यूपी का रहने वाला है और काफी मेलजोल के बाद युवक ने खुद ही फेसबुक आईडी बनाई थी। उसका पासवर्ड भी खुद बनाया था, जबकि उसके पास एक ही मोबाइल फोन है। कुछ दिन पहले ही उसकी फेसबुक आईडी हैक कर अभियुक्त ने अश्लील फोटो और वीडियो पोस्ट की। जिसका पता अक्टूबर माह 2025 में परिचित द्वारा बताया गया। जब जानकारी जुटाई तो पता चला कि गांव बिसनपुर खैरी लखीमपुर यूपी द्वारा ही फेसबुक आईडी हैक कर अश्लील फोटो व वीडियो वायरल कर बदनाम कर रहा है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें