
खबरों की दुनिया, देहरादून
राज्य में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की अधिसूचना शुक्रवार को जारी कर दी गई। राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रेसवार्ता कर बताया कि राज्य के 13 में से 12 जिलों (हरिद्वार को छोड़कर) में मतदान दो चरणों में होगा। पहले चरण में 10 जुलाई तथा दूसरे चरण में 15 जुलाई को वोट डाले जाएंगे। मतगणना 19 जुलाई को होगी। आयोग ने बताया कि 19 जून को पंचायतों में आरक्षण प्रक्रिया पूरी कर ली गई थी, जिसके बाद सचिव पंचायती राज द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई। अब 23 जून को सभी जिलाधिकारी अपने-अपने जिलों में चुनाव की अधिसूचना जारी करेंगे।
चुनाव के तय कार्यक्रम के अनुसार नामांकन की प्रक्रिया 25 जून से 28 जून तक चलेगी, जो प्रतिदिन सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक संचालित होगी। नामांकन पत्रों की जांच 29 जून से 1 जुलाई तक और नाम वापसी की अंतिम तिथि 2 जुलाई तय की गई है। चुनाव दो चरणों में कराए जाएंगे। पहले चरण में चुनाव चिह्न का आवंटन 3 जुलाई तथा मतदान 10 जुलाई को होगा। दूसरे चरण में चुनाव चिह्न आवंटन 8 जुलाई तथा मतदान 15 जुलाई को होगा। चुनाव की मतगणना 19 जुलाई को विकासखंड स्तर पर की जाएगी। राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव की निष्पक्षता एवं पारदर्शिता को लेकर सभी जिलों में दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। वहीं, आचार संहिता भी तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई है। चुनाव की मतगणना ब्लॉक स्तर पर की जाएगी और ग्राम प्रधान, सदस्य एवं बीडीसी सदस्यों की मतगणना वहीं संपन्न कराई जाएगी। दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष सुविधा की व्यवस्था की गई है। उनके लिए टोल फ्री नंबर 18001804280 भी जारी किया गया है ताकि उन्हें मतदान में किसी तरह की असुविधा न हो। इधर पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही गांव से लेकर जिला स्तर तक राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। चुनाव लड़ने का मन बनाए संभावित प्रत्याशियों ने जनसंपर्क अभियान शुरू कर दिया है।
हरिद्वार को छोड़ 12 जिलों में होंगे चुनाव
इस बार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हरिद्वार को छोड़कर 12 जिलों में कराए जा रहे हैं। ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य पदों के लिए वोट डाले जाएंगे। बागेश्वर जिले के तीनों ब्लॉकों में एक ही चरण में चुनाव होगा, जबकि देहरादून जिले के तीन ब्लॉक में पहले और तीन ब्लॉक में दूसरे चरण में चुनााव होगा। मानसून को ध्यान में रखते हुए पहले चरण में दुर्गम क्षेत्रों को शामिल किया गया है। आपदा प्रबंधन सचिव को मौसम के दृष्टिगत जरूरी तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
1.30 लाख से अधिक कर्मचारी होंगे तैनात
इस चुनावी प्रक्रिया में कुल 95 हजार अधिकारी-कर्मचारी लगाए जाएंगे, जिनमें 35,700 सुरक्षाकर्मी भी शामिल हैं। इसके अलावा 5,600 वाहन भी चुनाव कार्य में लगाए जाएंगे। राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक इस बार 4.56 लाख नये मतदाता पंचायत चुनाव में हिस्सा लेंगे, जो कि पिछले चुनाव की तुलना में 10.5% की बढ़ोतरी है।
आज से आचार संहिता लागू
चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ ही राज्य में आज से आचार संहिता लागू कर दी गई है। मतदाता सूची आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। बागेश्वर जिले के तीनों ब्लॉक का चुनाव एक ही चरण में कराया जाएगा, जबकि देहरादून जिले के 3-3 ब्लॉक पहले और दूसरे चरण में शामिल होंगे। राज्य में 10 हजार से अधिक मतदान केंद्र बनाए जा रहे हैं, जिनमें एक बूथ पर औसतन 750 मतदाता शामिल होंगे।






