खबरों की दुनिया, रामनगर / हल्द्वानी
कानियां गांव में रविवार शाम पटाखों का मसाला बोतल में जलाने के दौरान जोरदार धमाका हो गया। इस हादसे में नौ वर्षीय बालक मोहन रौतेला पुत्र नंदन सिंह रौतेला गंभीर रूप से घायल हो गया। विस्फोट में उसका एक हाथ कलाई से नीचे तक उड़ गया, जबकि उसके दो साथी मनीष सैनी और भानु सैनी भी आंशिक रूप से घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गांव के चार बच्चे खेल-खेल में फूटे और आधे जले पटाखों से निकला बारूद जैसी सामग्री इकट्ठा कर रहे थे। उन्होंने इस मसाले को बोतल में भरकर उसमें माचिस जलाने की कोशिश की। तभी अचानक तेज धमाका हो गया, जिसकी आवाज पूरे गांव में गूंज उठी। ग्रामीण तत्काल मौके पर पहुंचे और तीनों बच्चों को रामदत्त संयुक्त चिकित्सालय, रामनगर पहुंचाया। डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल मोहन को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया, जबकि अन्य दोनों बच्चों का इलाज रामनगर अस्पताल में चल रहा है। घटना के बाद परिजन सदमे में हैं और मोहन की हालत नाजुक बताई जा रही है। मोहन छठी कक्षा में पढ़ता है और हादसे के समय अपने दोस्तों के साथ घर के पास खेल रहा था। स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन से पटाखा दुकानों पर सख्त निगरानी रखने की मांग की है। उनका कहना है कि कई बार बच्चे बाजार से फूटे पटाखों का बारूद इकट्ठा कर खेलते हैं, जो बेहद खतरनाक है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बच्चों को पटाखों का मसाला कहां से मिला।पुलिस अधिकारियों ने अभिभावकों से अपील की है कि वे बच्चों को पटाखों और बारूद जैसी खतरनाक वस्तुओं से दूर रखें।





