
खबरों की दुनिया, हल्द्वानी
नेपाल में फेसबुक, इंस्टाग्राम समेत कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर बैन लगाए जाने के विरोध में Gen-Z यानी 18 से 28 साल के युवा प्रदर्शन कर रहे हैं। राजधानी काठमांडू समेत देश के कई शहरों में जमकर तोड़फोड़ और आगजनी हुई है। विरोध प्रदर्शन नेपाल के 7 बड़े शहरों तक पहुंच गया है। यहां कर्फ्यू लगा दिया गया है। प्रदर्शनकारियों ने पूर्व प्रधानमंत्री देवता समेत कई मंत्रियों के आवास पर आगजनी की है वही नेपाल के तीन मंत्रियों को मंगलवार को हेलीकॉप्टर से कहीं सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है इसके साथ ही नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के विदेश भागने की सूचना भी मिल रही है। नेपाल के एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है और वहां पर सेना की तैनाती कर दी गई है
सेना की तैनाती की गई है। हिंसक विरोध में अब तक 19 लोग मारे जा चुके हैं। 400 से ज्यादा घायल हैं। युवाओं की मांग है कि सरकार बैन हटाए और पारदर्शिता लाए। काठमांडू प्रशासन ने तोड़फोड़ करने वालों को देखते ही गोली मारने के आदेश भी जारी किए। नेपाल के गृह मंत्री रमेश लेखक ने देश में जारी हिंसक प्रदर्शन के बीच अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
