रेलवे की परीक्षा देने जा रही युवती की स्कूटी फिसली, पीछे बैठी मां की मौत

बेलबाबा के पास हुआ हादसा, बेटी चला रही थी स्कूटी 

खबरों की दुनिया, हल्द्वानी

बेटी को भर्ती दिलवाने जा रही महिला सड़क हादसे में मौत गईं। रुद्रपुर से गौलपार के लिए निकली स्कूटी सवार मां-बेटी बेलबाबा के पास हादसे का शिकार हो गईं। दुर्घटना का कारण स्कूटी का अनियंत्रित होकर सड़क पर गिरना बताया जा रहा है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार ट्रांजिट कैंप रुद्रपुर निवासी गीता सिंह (51वर्ष) पत्नी रंजीत बहादुर की बेटी हर्षिता की बुधवार को रेलवे की परीक्षा थी। परीक्षा सेंटर गौलापार के किशनपुर स्थित विवेकानंद कॉलेज में था। गीता बेटी हर्षिता को परीक्षा दिलाने के लिए स्कूटी से निकली थी। बताया जा रहा है कि स्कूटी हर्षिता चला रही थी। इस दौरान बेलबाबा पहुंचने पर अचानक स्कूटी रपट गईं। हादसे में हर्षिता और मां गीता गंभीर रूप से घायल हो गईं। आनन फानन में दोनों को डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां चिकिसको ने गीता को मृत घोषित कर दिया। टीपी नगर चौकी प्रभारी मनोज कुमार ने बताया, शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। घटना किन परिस्थितियों में हुई, इसकी जाँच की जा रही है।

 

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें