कैंची धाम में आतंकी हमले की आशंका को लेकर मॉक ड्रिल, दो आतंकवादी ढेर, तीन गिरफ्तार

खबरों की दुनिया, नैनीताल

विश्व प्रसिद्ध श्री कैंची धाम मंदिर में संभावित आतंकी हमले की स्थिति से निपटने के लिए नैनीताल पुलिस ने बुधवार को व्यापक स्तर पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया। एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टीसी के निर्देशन में हुई इस अभ्यास में पुलिस ने बम विस्फोट की स्थिति में तत्काल प्रतिक्रिया, घेराबंदी, राहत-बचाव और आतंकवादियों के खात्मे की कार्यवाही का सफल प्रदर्शन किया।

परिकल्पित स्थिति के अनुसार मंदिर परिसर में तीन बम विस्फोट हुए। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक डॉ. जगदीश चंद्रा ने हाई अलर्ट जारी कर सभी इकाइयों को सक्रिय कर दिया। अपर पुलिस अधीक्षक-क्षेत्राधिकारी भवाली दीपशिखा अग्रवाल ने मौके पर कमान संभालते हुए पूरे क्षेत्र को सील कराया और सुरक्षा बलों ने परिसर की घेराबंदी की।आतंकवाद निरोधक दस्ता ) की टीम ने जवाबी कार्रवाई के दौरान दो आतंकवादियों को मार गिराया जबकि तीन को जिंदा गिरफ्तार किया। पकड़े गए आतंकी पूछताछ के लिए थाने भेजे गए हैं। ड्रिल के दौरान परिकल्पित विस्फोट में एक नागरिक की मौत और तीन के घायल होने का आंकलन किया गया। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया, वहीं मोबाइल फॉरेंसिक यूनिट ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए।मॉक ड्रिल में पुलिस, पीएसी, एसडीआरएफ, एटीएस, बीडीएस, डॉग स्क्वाड, मेडिकल टीम, मंदिर प्रशासन एवं स्थानीय प्रशासन ने सहभागिता की।

 

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें