
खबरों की दुनिया, कोटाबाग
केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन (हर घर नल, हर घर जल) अधिकारियों की सुस्ती के चलते ग्रामीणों के लिए सिरदर्द बन गई है। विकासखंड कोटाबाग के ग्राम बजूनियाहल्दू में लंबे समय से पेयजल संकट झेल रहे ग्रामीणों की शिकायतों पर विधायक बंशीधर भगत ने बुधवार को एसडीएम परितोष वर्मा के साथ पहुंचकर जल निगम और जल संस्थान के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई।
पंचायत भवन के पास आयोजित बैठक में ग्रामीणों ने बताया कि पेयजल व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है। न तो स्रोत का पानी मिल रहा है और न ही जल जीवन मिशन के तहत बिछाई गई नई पाइपलाइन से राहत मिली है। ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदारों ने मनमर्जी से घटिया तरीके से पाइपलाइन बिछाई, जिससे पहले से चल रही जल आपूर्ति भी ठप हो गई है। ग्रामीणों ने अधिकारियों पर आरोप लगाया कि वे केवल दफ्तरों में बैठकर योजनाएं पास करते हैं, जबकि जमीनी हकीकत देखने कभी मौके पर नहीं आते।
विधायक भगत ने नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को दो महीने के भीतर पेयजल व्यवस्था दुरुस्त करने का अल्टीमेटम दिया। उन्होंने निर्देश दिए कि तब तक ग्रामीणों को सिंचाई नलकूप, टैंकर और स्रोतों के माध्यम से पानी उपलब्ध कराया जाए। इससे पहले भी विधायक ने एक माह पूर्व मूसाबंगर में अधिकारियों के साथ बैठक कर पेयजल समस्या के समाधान के निर्देश दिए थे, लेकिन सुधार न होने पर ग्रामीणों का आक्रोश और बढ़ गया। बैठक में एसडीएम परितोष वर्मा, अधिशासी अभियंता जल संस्थान रवि शंकर लोशाली, एई हरीश पंत, अधिशासी अभियंता जल निगम पल्लवी, एई रविंद्र पवार, जेई अंकित कुमार, सहित जनप्रतिनिधि और ग्रामीण मौजूद रहे।
–







