अज्ञात वाहन की टक्कर से नाबालिग की मौत,बहन घायल

खबरों की दुनिया, कालाढूंगी

दीपावली पर्व में दो हादसों में घर के दो चिराग बुझ गये। दीपावली पर्व की खुशियों मातम में बदल गयी हैं। कालाढूंगी थाना अंतर्गत रिपोर्टिंग पुलिस चौकी बैलपड़ाव में दर्दनाक सड़क हादसे में नाबालिग की मौत हो गई जबकि मासूम बहन घायल हो गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को रामनगर अस्पताल पहुंचाया।

रविवार को अनुज कुमार पुत्र रमेश कुमार उम्र 17 अपनी 10 साल की छोटी बहन अवनी के साथ पिता की बाइक निकाल घुमने निकल गये। बैलपड़ाव- बन्नाखेड़ा-बाजपुर मोटर मार्ग में पुलिस चौकी से लगभग 1 किलोमीटर दूर अज्ञात वाहन की चपेट की चपेट में आ गये। दोनों लहूलुहान होकर सडक में गिर गये। हादसा इतना भयानक था की अनुज का माथा फटकर मांस बाहर निकल आया। पूरी सडक खून से लाल हो गयी। हादसा देख राहगीरों के रोंगटे खडें हो गये। सूचना पर पहुंची पहुंचे कांस्टेबल राजा गौतम ने घायलों को लहूलूहान हालत में रामनगर अस्पताल पहुंचााया जहां डॉक्टरों ने अनुज को मृत घोषित कर दिया। मासूम अवनी की हालत खतरे से बाहर है। सूचना पर माता-पिता का रो रोकर बुरा हाल था। रमेश कुमार मूल निवासी स्वार रामपुर यूपी अपने परिवार के साथ कई सालों से बैलपड़ाव  पुलिस चौकी सामने दुकान किराये में लेकर टीन के ड्रम, कनस्तर का समान बनाकर अपना गुजर-बसर कर करते हैं। रमेश कुमार ने बताया कि कई बार मना करने के बाद भी अनुज चोरी छूपे बाइक ले जाया करता था। रविवार को भी वह नहाने के लिए गये तो कपडों से चाबी निकाल बहन काे बैठाकर घूमने चला गया। चौकी इंचार्ज फिरोज आलम ने बताया कि पुलिस सीसीटीवी खंगाल कर वाहन की तलाश कर रही है।

वहीं चकलुवा में गैस कर्मचारी की इन्वेटर के करंट लगने मौत हो गयी है। जिससे घर में कोहराम मच गया। जसंवत कुमार उम्र 32 पुत्र गंगा राम निवासी विदरामपुर चकलुवा दीपावली पर्व शनिवार देर शाम तक घर की सफाई कर रहा था। इसी दौरान उसने इन्वेटर की बैटरी में पानी बदलने लगा इसी दौरान इन्वर्टर के करंट की चपेट आ गया। परिजन बाहर बैठे थे। काफी देर तक हलचल न होने पर परिजनों ने देखा तो उनके होश उड गये। परिजन मौके से उसे उपचार के लिए सीएचसी लाये जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।मृतक के छोटे भाई ने भी एक वर्ष पहले फांसी लगाकर अपनी जान दे दी थी। जसंवत सिंह एक डेढ साल का मासूम बेटा व पत्नी 6 माह की गर्भवती है। एक मासूम व गर्भवती पत्नी व परिजनों का जसंवत रोता बिलखता छोड़ गया है। जसवंत हहल्द्वानी गैस गोदाम में काम करता था। जसवंत की मौत की सूचना पर पूरे गांव में दीपावली पर्व पर शोक पसर गया।

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें