मंत्री रेखा आर्य ने किया नवनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्र का उदघाटन

खबरों की दुनिया, हल्द्वानी

हल्द्वानी पहुंची जिले की प्रभारी मंत्री रेखा आर्य ने राजेन्द्र नगर वार्ड नंबर 12 क्षेत्र में नवनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन किया। इस मौके पार्षद प्रीति आर्या ने शानदार भवन बनाने के लिए मंत्री जी का आभार जताते हुए राजेन्द्र नगर राजपुरा के सभी बाल विकास केंद्रों को विकसित करने की बात कही।

पार्षद प्रीति आर्या ने मंत्री को चार मांग पत्र सौंपे जिसमें महिलाओं को लघु उद्योग के माध्यम से रोरोजगार मुहैया करवाने। खाद्य आपूर्ति विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार मनमानी व गौदाम तौल कटा न लगे होने की शिकायत की है। सड़क व नालियों के निर्माण व सरकारी स्कूलों की व्यवस्था बेहतर करने की मांग की जिसपर मंत्री ने कार्यवाही की बात की है।

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें