बस की चपेट में आने से अधेड़ घायल

खबरों की दुनिया, बाजपुर

गिरिजा माता एवं श्रीहनुमान धाम के दर्शन करके लौट रहे बरेली के श्रद्धालुओं की बस की चपेट में आने से बाइक सवार अधेड़ घायल हो गया। ग्राम चंदोई थाना इस्लामनगर जनपद बदायूं (उप्र) निवासी 55 वर्षीय रामभरोसे पुत्र इंदल सिंह अपने एक साथी के साथ शादी के कार्ड देकर बन्नाखेड़ा से बाजपुर की ओर बाइक से आ रहे थे। बताया जाता है कि इसी बीच करीब साढ़े 11 बजे बन्नाखेड़ा-केशोवाला मुख्यमार्ग पर तेज रफ्तार बस चालक ने पीछे से बाइक को चपेट में ले लिया जिसमें रामभरोसे के काफी चोटें आईं। घायल को निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक जानकारी हासिल की। बस चालक द्वारा घायल का उपचार करवाने व क्षतिग्रस्त बाइक की मरम्मत करवाने पर सहमति देने पर मामला शांत हो गया।

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें