खबरों की दुनिया, रुद्रपुर
कोतवाली इलाके में एक अधेड़ द्वारा दो छात्रों के साथ कुकर्म के प्रयास का मामला सामने आया है। आरोप था कि अधेड़ ने दोनों ही किशोर को बहाने से तबेले में बुलाया और कुकर्म की कोशिश भी की। दो माह बाद वीडियो सामने के बाद पुलिस ने भी तहरीर आने के बाद जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार भदईपुरा इलाके की रहने वाली एक महिला ने बताया कि उसका 16 वर्षीय बेटा 11वीं का छात्र है और दो माह पहले मोहल्ले के ही एक बुजुर्ग ने गोबर लेने के बहाने बेटे व उसके सह मित्र को तबेले में बुलाया और अश्लील हरकत करते हुए अप्राकृतिक कुकर्म का प्रयास किया। इरादा भांपने के बाद बच्चे फरार हो गए और अभियुक्त बुजुर्ग ने मोबाइल से वीडियो भी बना डाली। शुक्रवार की शाम को जब बेटा डरा सहमा बैठा हुआ था। पूछने पर दो माह पुरानी घटना को बयां किया और बताया कि बुजुर्ग बार-बार वीडियो दिखाकर जबरन तबेले में आने का दबाव बना रहा है। पुलिस ने तहरीर आने के बाद जांच शुरू कर दी है।


