
खबरों की दुनिया, हल्द्वानी
घरेलू कलह से परेशान एक अधेड़ ने देर रात देवहा नदी में छ्लांग लगा दी। घटना के समय अधेड़ का पुत्र उसे रोकने के लिए पीछा कर रहा था जब तक पुत्र पिता को रोक पाता अधेड़ ने नदी में छलांग लगा दी। पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें अधेड़ की तलाश में जुटी हैं।
जानकारी के अनुसार घर में हुए विवाद से खफा मझोला निवासी राजा राम (52) पुत्र उमाचरण देवहा नदी की ओर चल दिया। राजा राम को रोकने के लिए परिजन भी उसके पीछे लग गये लेकिन वह उसे रोक पाते इससे पहले राजा राम ने हल्दी घेरा के पास देवहा नदी में छलांग लगा दी। सूचना पर पहुंची सत्रह मील चौकी पुलिस और ग्रामीणों ने खासा प्रयास किया लेकिन अधेड़ का पता नहीं चल सका। रविवार सुबह से ही पुलिस के साथ ही एसडीआरएफ की टीम नदी में राजाराम की तलाश में जुटी है। अलबत्ता टीम को अभी सफलता नहीं मिली है। अचानक घटी घटना से परिवार सदमे में है। वहीं राजाराम की तलाश की जा रही है। मौके पर चौकी प्रभारी ललित सिंह बिष्ट, एसडीआरएफ टीम एसआई सुरेंद्र सिंह, खीम सिंह बिष्ट, कृष्ण कुमार रावत, अवनीत सिंह, रोहित परिहार, मंगल दीप, नितिन शर्मा आदि रहे।





