बाइक की चपेट में आकर अधेड़ की मौत

खबरों की दुनिया, हल्द्वानी

घर के बाहर टहल रहे अधेड़ को बाइक सवार ने टक्कर मार दी। पुलिस के मुताबिक दिलीपनगर गूलरभोज निवासी सुंदर सिंह (46 वर्ष) पुत्र मान सिंह शनिवार की शाम अपने घर के बाहर टहल रहा था। तभी एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे नजदीकी अस्पताल ले गए। हालत नाजुक होने पर उसे एसटीएच रेफर कर दिया गया। एसटीएच पहुंचने पर उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें