खबरों की दुनिया, हल्द्वानी
घर के बाहर टहल रहे अधेड़ को बाइक सवार ने टक्कर मार दी। पुलिस के मुताबिक दिलीपनगर गूलरभोज निवासी सुंदर सिंह (46 वर्ष) पुत्र मान सिंह शनिवार की शाम अपने घर के बाहर टहल रहा था। तभी एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे नजदीकी अस्पताल ले गए। हालत नाजुक होने पर उसे एसटीएच रेफर कर दिया गया। एसटीएच पहुंचने पर उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।




