मांस प्रकरण:हाईकोर्ट के आदेश के बाद पुलिस सख्त, आरोपियों के घर चस्पा हुए नोटिस

खबरों की दुनिया, रामनगर
हाईकोर्ट की सख्ती के बाद रामनगर पुलिस हरकत में आ गई है, मांस विवाद मामले में घिरे भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष मदन जोशी सहित तीन आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है। पुलिस ने इन सभी को नोटिस जारी कर अदालत में पेश होने के आदेश दिए हैं। पुलिस ने भाजपा नेता मदन जोशी, राजू रावत, जतिन के घरों पर नोटिस चस्पा किए हैं, जिनमें चेतावनी दी गई है कि वे 10 दिसंबर को कोर्ट रामनगर में पेश होकर अपने खिलाफ लगे आरोपों का जवाब दें। यह कार्रवाई तब की गई। बता दें कि हाल ही में उत्तराखंड हाईकोर्ट ने इस पूरे प्रकरण को लेकर एसएसपी और रामनगर कोतवाल को तलब किया था। अदालत ने सख्त रुख अपनाते हुए पूछा था कि अब तक आरोपियों के खिलाफ क्या कदम उठाए गए हैं। साथ ही यह भी साफ किया था कि यदि पुलिस ने जल्द कार्रवाई नहीं की तो अदालत को कठोर रुख अपनाना पड़ेगा। कोर्ट की इस फटकार के बाद एसएसपी नैनीताल ने तुरंत एक्शन मोड में आ गए। पुलिस ने न केवल आरोपियों के घरों पर नोटिस चस्पा किए, बल्कि इलाके में मुनादी भी कराई ताकि उन्हें सार्वजनिक रूप से अदालत में पेश होने के लिए बाध्य किया जा सके।गौरतलब है कि छोई और बैलपड़ाव गांव में हुए मांस विवाद में 23 अक्टूबर को ग्रामीणों ने एक वाहन को गोमांस की तस्करी के शक में रोका था। जिसको लेकर बवाल हो गया था।

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें