नकाबपोश बदमाशों ने युवक को बेहोश कर लाखों के जेवर व नकदी उड़ाई 

घर में घुसकर दिया वारदात को अंजाम

खबरों की दुनिया, हल्द्वानी/रामनगर

रामनगर के नारायणपुर मूलिया बसई में शनिवार सुबह दो अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने घर में घुसकर युवक पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। नकाबपोश बदमाशों ने युवक को नशीला पदार्थ सुंघा कर बेहोश कर दिया और उसके बाद घर में रखे लाखों रुपये के जेवरात व नकदी लेकर फरार हो गए।

पुलिस को सौंपी तहरीर में पीड़ित राजेंद्र सिंह ने बताया कि शनिवार सुबह वह अपनी पत्नी के साथ चुनाव प्रचार के लिए घर से निकले थे, उस समय घर में उनके वृद्ध बीमार पिता और बेटा अमन रावत मौजूद थे। अमन दादा की देखभाल के लिए घर पर रुका था। राजेंद्र सिंह का आरोप है कि पिछले दो दिनों से एक संदिग्ध व्यक्ति उनके घर के आसपास घूमता देखा गया था। शनिवार को भी वह व्यक्ति आसपास नजर आया। उनके निकलने के कुछ समय बाद दो नकाबपोश युवक उनके घर में घुसे और वहां मौजूद अमन रावत पर लाठी-डंडों व चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसके बाद बदमाशों ने अमन को कोई नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर दिया। बदमाश घर की अलमारी में रखे करीब 7 से 8 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात और कुछ नकदी लेकर फरार हो गए,जब राजेंद्र सिंह प्रचार से लौटे तो घर का नजारा देख उनके होश उड़ गए। सामान बिखरा हुआ था और बेटा अमन अचेत अवस्था में पड़ा था, अमन को तत्काल रामनगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। घायल अमन रावत ने होश में आने पर बताया कि हमला करने वाले दोनों युवक नकाब में थे, उन्होंने उस पर अचानक हमला किया और फिर उसे कोई नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। मामले में कोतवाल रामनगर अरुण कुमार सैनी का कहना है कि प्रारंभिक जांच में मामला आपसी रंजिश और मारपीट का लग रहा है, हालांकि पीड़ित परिवार की शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है। घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, जिससे आरोपियों की पहचान की जा सके। मामले की गंभीरता को देखते हुए हर पहलू से जांच की जा रही है।

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें