परीक्षा उत्तीर्ण करने के दो साल बाल भी नहीं मिली अंकतालिका

पीड़ित छात्र ने सीएम पोर्टल शिकायत दर्ज कराकर अंक तालिका दिलाने की मांग रखी

खबरों की दुनिया, काशीपुर

परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद भी विद्यार्थियों को दो वर्षों से अंकतालिका के लिए भटकना पड़ रहा है। कॉलेज के चक्कर काटने के बाद भी कोई हल नहीं निकल रहा है। अब एक छात्र ने सीएम पोर्टल पर शिकायत कर मार्कशीट दिलाने की मांग की है।

अल्ली खां निवासी आलमगीर ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है। इसमें बताया कि सत्र 2021-24 तक उन्होंने राधेहरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में से बीए किया है। अंक तालिकाएं उपलब्ध न होने से उन्हें उच्च शिक्षा, प्रतियोगी परीक्षाओं एवं रोजगार संबंधी प्रक्रियाओं में शामिल होने में समस्या आ रही है। स्नातक पूर्ण होने के बाद भी अंकतालिकाएं महाविद्यालय को प्राप्त नहीं हुई हैं। छात्र करीब दो साल से कॉलेज के चक्कर काट रहे हैं। प्राध्यापक इधर-उधर की बातें करके चक्कर कटवाने में लगे हैं, लेकिन इस विषय में कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं की जा सकी है। उन्होंने बताया कि उनके साथी मोहम्मद फैजान, फैजान मलिक, मोहम्मद समीर की मार्कशीट नहीं मिली है। उन्हें भी केवल आश्वासन दिया जा रहा है। उन्होंने शीघ्र ही अंकतालिकाएं उपलब्ध कराने की मांग की है। ताकि उनका भविष्य सुरक्षित हो सके। उन्होंने कहा कि शीघ्र कार्रवाई नहीं होने पर हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया जाएगा। वहीं परीक्षा प्रभारी, राधेहरि पीजी कॉलेज काशीपुर डॉ. अनुराग अग्रवाल का कहना है कि पुरानी अंकतालिका के संबंध में छात्र-छात्राएं आते रहते हैं। 13 जनवरी को इस संबंध में परीक्षा नियंत्रक को पत्र भेजा गया है। छात्र की अंकतालिकाएं मंगाने का प्रयास किया जा रहा है।

 

 

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें