
-चार जिलों के एसएसपी बदले
खबरों की दुनिया, हल्द्वानी
शासन ने 16 आईपीएस और 8 पीपीएस समेत 24 अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है। चार जिलों के कप्तान बदले गए हैं। सुनील कुमार मीणा आईजी अपराध एवं कानून व्यवस्था और जीआरपी होंगे जबकि मंजूनाथ टीसी को नैनीताल का एसएसपी बनाया गया है।
आईपीएस अफसरों में एडीजी एपी अंशुमान को निदेशक अभियोजन का चार्ज दिया गया है जबकि एडीजी अंशुमान से अभिसूचना व सुरक्षा का चार्ज वापस लिया गया है। एडीजी जेल अभिनव कुमार अब एडीजी अभिसूचना एवं सुरक्षा होंगे। अमित कुमार सिन्हा से निदेशक एफएसएल का अतिरिक्त चार्ज लिया गया है। आईजी नीलेश आनंद भरणे अब निदेशक एफएसएल और साइबर/एसटीएफ व एएनटीएफ बनाए गए हैं। आईजी विम्मी सचदेवा से मानवाधिकार का चार्ज लेकर अनंत शंकर ताकवाले को दिया गया है।
एसएसपी सीआईडी यशवंत सिंह अब सेनानायक 31वीं वाहिनी पीएसी होंगे। नैनीताल के एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा अब एसपी विजिलेंस मुख्यालय होंगे जबकि एसपी अभिसूचना मुख्यालय मंजूनाथ टीसी को एसएसपी नैनीताल बनाया गया है। एसएसपी पौड़ी गढ़वाल लोकेश्वर सिंह को एसपी पुलिस मुख्यालय बनाया गया है जबकि एसपी मुख्यालय कमलेश उपाध्याय को एसपी उत्तरकाशी की कमान दी गई है। एसपी चमोली सर्वेश पंवार एसएसपी पौड़ी गढ़वाल होंगे। एसपी उत्तरकाशी सरिता डोबाल को एसपी अभिसूचना मुख्यालय बनाया गया है। एसपी एटीसी सुरजीत सिंह पंवार को एसपी चमोली की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं पीपीएस अफसरों में एएसपी हल्द्वानी प्रकाश चंद्र को पीटीसी नरेंद्र नगर का उप प्रधानाचार्य बनाया गया है। उनकी जगह एएसपी पीटीसी मनोज कुमार कत्याल हल्द्वानी के एएसपी होंगे। एएसपी एसटीएफ स्वप्न किशोर सिंह को एएसपी काशीपुर, मनीषा जोशी को उप सेनानायक 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार, एएसपी काशीपुर अभय सिंह को एएसपी हरिद्वार, एएसपी सीआईडी कमला बिष्ट को एएसपी विजिलेंस हल्द्वानी, एएसपी विकास नगर रेनू लोहानी को उप सेनानायक आईआरबी द्वितीय देहरादून और एएसपी हरिद्वार पंकज गैरोला को एएसपी विकासनगर बनाया गया है।


