हत्यारोपी निकला चरस के साथ गिरफ्तार व्यक्ति

सोनीपत में हुई हत्या के एक मामले में आरोपी है सुरेंद्र

छह साल परिवार के साथ रह रहा था मालधनचौड़ में

खबरों की दुनिया, रामनगर

कोतवाली पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान चलाते हुए 104 ग्राम अवैध चरस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसे जेल भेजने की कार्रवाई की। जांच में पता चला कि गिरफ्तार व्यक्ति सुरेंद्र, सोनीपत (हरियाणा) में हुई एक हत्या का आरोपी है। वह पिछले छह साल से अपने परिवार के साथ मालधन क्षेत्र में रहकर खेती-बाड़ी कर रहा था।

मालधनचौड़ पुलिस चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र कुमार ने पुलिस टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर रविवार की देर शाम ढेला नदी के पास मालधनचौड़ नंबर 7 निवासी सुरेंद्र सिंह को 104 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया। कोतवाल सुशील कुमार ने बताया कि आरोपी मुख्य रूप से सोनीपत, हरियाणा का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि सोनीपत पुलिस को इसकी लंबे समय से तलाश थी, लेकिन वह हर बार पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाता था। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है।

 

 

 

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें