मलखान हत्याकांड का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

खबरों की दुनिया, रुद्रपुर

कोतवाली पुलिस ने हेलमेट विक्रेता मलखान की हत्या का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर दिया गया है।

एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने रविवार को प्रेस वार्ता में बताया कि 16 जनवरी की दोपहर फाजलपुर महरौला स्थित प्रीत विहार कॉलोनी के सुनसान क्षेत्र में एक व्यक्ति का खून से सना शव मिलने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई थी। मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम की जांच में मामला हत्या का पाया गया। जांच के दौरान पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, जिसमें कुछ संदिग्धों की पहचान हुई। इसके बाद सूचना मिली कि हत्याकांड में शामिल आरोपी रंपुरा बस्ती क्षेत्र में देखे गए हैं। पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए वार्ड-22 रंपुरा निवासी अमित कोली उर्फ अमिताभ और गुरुद्वारा रोड रंपुरा निवासी वीरपाल को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की निशानदेही पर मोटरसाइकिल संख्या यूके-06 एआई-9907 भी बरामद की गई। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि 15 जनवरी की रात शराब पार्टी के दौरान आपसी विवाद हो गया था। विवाद के बाद गुस्से में आकर उन्होंने मलखान के साथ मारपीट की और पत्थर से सिर कुचलकर उसकी हत्या कर दी। वारदात के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर दिया है।

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें