नैनीताल में सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में भीषण आग, बड़ा हादसा टला

खबरों की दुनिया, नैनीताल

नैनीताल के मल्लीताल क्षेत्र में चीना बाबा मंदिर के पास स्थित सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में सोमवार देर शाम अचानक लगी भीषण आग से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घनी आबादी और होटलों से घिरे इस इलाके में धुआं देखते ही देखते फैल गया, जिससे लोगों में अफरा-तफरी मच गई।

सूचना मिलते ही नैनीताल, हल्द्वानी, भीमताल और भवाली से फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। पुलिस और फायर फाइटर्स ने तुरंत स्कूल के चारों ओर सुरक्षा घेरा बनाते हुए आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू कर दी। स्थानीय लोगों के अनुसार, स्कूल परिसर में बड़ी मात्रा में चीड़ की लकड़ियां रखी थीं, जिनकी वजह से आग तेजी से फैल गई और बुझाने में काफी मुश्किलें आईं। एक मौके पर आग जोरदार धमाके के साथ भड़क उठी, जिससे आग बुझाने में जुटी टीम कुछ क्षणों के लिए लपटों की चपेट में आने से बाल-बाल बची। गनीमत यह रही कि घटना के समय स्कूल में मौजूद प्रधानाचार्य, एक बच्चे और एक पालतू कुत्ते को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। आसपास के होटल और आवासीय इलाकों को बचाने के लिए फायर फाइटर्स ने लगातार मोर्चा संभाले रखा। स्थानीय लोग भी बड़ी संख्या में आग बुझाने में जुट गए। देर रात तक आग का बड़ा हिस्सा नियंत्रण में कर लिया गया था, जबकि चीड़ की लकड़ियों में सुलग रही आग को पूरी तरह बुझाने का प्रयास जारी रहा।अधिकारियों ने बताया कि नुकसान का सही आकलन आग पूरी तरह बुझने के बाद ही किया जा सकेगा। गनीमत यह रही कि समय पर हुई कार्रवाई से बड़ा हादसा टल गया।

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें