एसटीएफ पर फायरिंग केस का मुख्य आरोपी कोर्ट में सरेंडर

खबरों की दुनिया, नैनीताल

ओखलकांडा क्षेत्र में शनिवार को एसटीएफ टीम पर हुई फायरिंग के मुख्य आरोपी यशोद सिंह मेहरा ने आखिरकार गुरुवार को जिला न्यायालय नैनीताल में सरेंडर कर दिया। घटना के बाद से एसटीएफ की कई टीमें उसकी तलाश में दबिश दे रही थीं, लेकिन आरोपी का खुलेआम शहर पहुंचकर अदालत में आत्मसमर्पण करना एजेंसी की कार्यप्रणाली पर कई गंभीर सवाल खड़े कर रहा है।

फायरिंग में एसटीएफ कांस्टेबल भूपेंद्र मर्तोलिया गंभीर रूप से घायल हुए थे, जिनकी हालत अब भी नाजुक बताई जा रही है। वहीं मुखबिर शेर सिंह भी गोली लगने से गंभीर रूप से घायल है। आरोप है कि दोनों को लगी गोलियां यशोद मेहरा की बंदूक से चली थीं।यशोद मेहरा पिछले लंबे समय से वन्य जीव अपराध व नशा तस्करी जैसे मामलों में वांछित चल रहा था। घटना के बाद उसके फरार होने पर एसटीएफ ने लगातार दबिशें दीं, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। मुख्य आरोपी के कोर्ट में स्वयं सरेंडर कर देने से एसटीएफ की प्लानिंग, इंटेलिजेंस और कार्रवाई की रणनीति पर अब सवाल उठने लगे हैं। अदालत ने आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। एसटीएफ घटना में इस्तेमाल हथियार और पूरे घटनाक्रम की जांच में जुटी है।

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें