तुषार हत्याकांड: मुठभेड़ में मुख्य आरोपी गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

खबरों की दुनिया, रुद्रपुर

खटीमा में हुए तुषार हत्याकांड के मुख्य आरोपियों में शामिल हाशिम को पुलिस ने शनिवार देर रात मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया। आरोपी झनकट क्षेत्र में छिपकर पुलिस से बचने की कोशिश कर रहा था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, रात करीब एक बजे झनकट स्थित ईंट भट्ठे के पास पुलिस ने घेराबंदी की। इसी दौरान आरोपी हाशिम ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी और उसे मौके पर ही दबोच लिया गया। घायल आरोपी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सीओ खटीमा विमल रावत ने बताया कि मामले में शामिल अन्य फरार आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।

गौरतलब है कि शुक्रवार देर रात करीब 10 बजे खटीमा में आश्रम पद्धति स्कूल के पीछे रहने वाला तुषार शर्मा (24) बस स्टॉपेज के पास वाल्मीकि बस्ती निवासी अभय और पकड़िया निवासी सलमान के साथ एक चाय की दुकान पर खड़ा था। इसी दौरान गोटिया और इस्लाम नगर से आए कुछ युवकों से उनकी कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। आरोप है कि विवाद के दौरान हमलावरों ने तीनों युवकों पर चाकुओं से हमला कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को खटीमा उप जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने तुषार को मृत घोषित कर दिया, जबकि अभय और सलमान की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। शनिवार सुबह तुषार की हत्या की खबर फैलते ही शहर में तनाव का माहौल बन गया। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं समेत सैकड़ों लोगों ने घटनास्थल के पास स्थित चाय की दुकान में आग लगा दी। साथ ही आसपास की दुकानों में तोड़फोड़ भी की गई। सूचना पर सीओ विमल रावत, कोतवाल विजेंद्र शाह, एसएसआई ललित रावल, बाजार चौकी प्रभारी जीवन चुफाल और अग्निशमन दल मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें