
खबरों की दुनिया, कालाढूंगी
रविवार दोपहर चकलुवा बाजार में जोशी हार्डवेयर की दुकान में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में पूरी दुकान जलकर खाक हो गई। ग्रामीणों ने हिम्मत और तत्परता दिखाते हुए करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हादसे में दुकान स्वामी और कई ग्रामीण झुलस गए, जबकि लाखों रुपये का सामान जलकर नष्ट हो गया।
ग्राम पूरनपुर चकलुवा निवासी रमेश जोशी ने बताया कि उनकी दुकान जोशी हार्डवेयर में प्लास्टिक पाइप, रंग, पेंट, हार्डवेयर का सामान, सीसीटीवी, एलईडी, कंप्यूटर सहित कई कीमती वस्तुएं रखी थीं। शाम करीब सवा चार बजे बिजली के शॉर्ट सर्किट से दुकान में आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया और काले धुएं का गुबार पूरे बाजार में फैल गया। सामान बचाने की कोशिश में दुकान स्वामी रमेश जोशी और कर्मचारी रमेश चंद्र झुलस गए। आग की सूचना पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और श्रृंखला बनाकर नहर से पानी की बाल्टियों और टबों से आग बुझाने में जुट गए। कई ग्रामीण भी हल्का झुलस गए।
ग्रामीण करीब डेढ़ घंटे तक लगातार पानी डालते रहे, लेकिन आग पूरी तरह बुझ नहीं पाई। बाद में हल्द्वानी से एक और रामनगर से दो फायर ब्रिगेड वाहन मौके पर पहुंचे। दमकल कर्मियों ने पानी की बौछारों से आग को ठंडा किया। रमेश जोशी के अनुसार, आग से लगभग 30 लाख रुपये का नुकसान हुआ है, जबकि दीपावली के लिए आया करीब 18 लाख रुपये का नया सामान भी जल गया। आग बुझाने में जाकिर हुसैन, हरीश मेहरा, खुशाल देउपा, कविन्द्र बिष्ट, ललित जंतवाल, कमल जंतवाल, पूरन खाती, पंकज सैनी, विनोद जोशी सहित दर्जनों ग्रामीणों ने अहम भूमिका निभाई।
फायर स्टेशन न होने से ग्रामीणों में आक्रोश : कालाढूंगी नगर पंचायत को नगरपालिका और थाना को कोतवाली का दर्जा मिले काफी समय बीत चुका है, परंतु क्षेत्र में अब तक फायर स्टेशन की स्थापना नहीं हो पाई है। कई बार जनप्रतिनिधियों और व्यापार मंडल द्वारा शासन से मांग की जा चुकी है, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। रविवार को हुई इस घटना में भी फायर ब्रिगेड को हल्द्वानी और रामनगर से पहुंचने में डेढ़ घंटे से अधिक समय लगा, जिसके चलते ग्रामीणों को खुद ही आग बुझाने में जुटना पड़ा। इससे नाराज ग्रामीणों ने कहा कि जो नेता वोट मांगने आते हैं, उन्हें आज यहां बुलाओ, ताकि वे हमारी हालत देख सकें। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला कार्यकारी अध्यक्ष भगवत सिंह बिष्ट और व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेश गोयल ने कहा कि क्षेत्र में कई बार आगजनी की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन शासन और प्रशासन लापरवाह बना हुआ है। वहीं दुकानदार रमेश जोशी ने कहा, दीपावली के लिए नया माल आया था। आग की चपेट में सब कुछ जल गया। कालाढूंगी में फायर स्टेशन न होना क्षेत्र के लिए सबसे बड़ा दुर्भाग्य है।






