काशीपुर में घर के अहाते में बंधे बछड़े को उठा ले गया तेंदुआ

खबरों की दुनिया, हल्द्वानी/काशीपुर

काशीपुर में घर के अहाते में बंधे बछड़े को तेंदुआ उठा कर ले गया। बछड़े का शव खेत में पड़ा मिला। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।

जानकारी के अनुसार ग्राम करनपुर निवासी गुरविंदर सिंह का बछड़ा गुरुवार की रात को घर के अहाते में बंधा हुआ था। इस दौरान देर रात बछड़े को तेंदुआ उठाकर ले गया। जब गुरविंदर सिंह शुक्रवार की सुबह उठे, तब उन्होंने बछड़े का शव खेत में पड़ा मिला। इसके बाद उसने घटना की सूचना वन विभाग को दी। वन विभाग की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। वहीं ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों ने वन विभाग से पिंजड़ा लगाकर तेंदुए को पकड़ने की मांग की। वन विभाग के कर्मचारियों ने ग्रामीणों से लिखित में शिकायत दर्ज कराने को कहा। वन बीट अधिकारी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना के बाद वह मौके पर गए थे। इसके बाद उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण करके उच्चाधिकारियों को बता दिया है।

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें