कुमाऊं विवि मेधावियों को देगा डॉ. लीलाधार भट्ट स्मृति पुरस्कार

- बीकॉम टॉपर को 50 हजार व इतिहास टॉपर को 25 हजार रुपये की धनराशि पुरस्कार स्वरूप मिलेगी

खबरों की दुनिया, नैनीताल

कुमाऊं विश्वविद्यालय और डॉ. लीलाधर भट्ट मेमोरियल कल्याण समिति, हल्द्वानी के बीच एक महत्वपूर्ण करार हुआ है। जिसके तहत विश्वविद्यालय में डॉ. लीलाधार भट्ट स्मृति पुरस्कार प्रारंभ किया जाएगा।

कुमाऊं विश्वविद्यालय डीएसबी परिसर के वाणिज्य विभाग के पूर्व छात्र एवं वर्तमान में एलारा कैपिटल्स लंदन के चेयरमैन व मुख्य कार्यकारी अधिकारी राज भट्ट ने अपने स्वर्गीय पिता डॉ. लीलाधार भट्ट की स्मृति में यह पुरस्कार शुरू करने की घोषणा की है। इस पुरस्कार के तहत विश्वविद्यालय के बीकॉम में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र या छात्रा को 50 हजार और बीए (इतिहास विषय) में टॉपर छात्र या छात्रा को 25 हजार रुपये की धनराशि पुरस्कार स्वरूप दी जाएगी। यह पुरस्कार प्रतिवर्ष विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में प्रदान किया जाएगा। समझौता ज्ञापन पर विश्वविद्यालय की ओर से कुलसचिव डॉ. एमएस मंद्रवाल तथा समिति की ओर से राकेश जोशी ने हस्ताक्षर किए।

कुलपति प्रो. डीएस. रावत ने राज भट्ट के इस योगदान की सराहना करते हुए कहा कि इससे न केवल छात्रों को आर्थिक प्रोत्साहन मिलेगा, बल्कि वे उत्कृष्टता की दिशा में और भी प्रेरित होंगे। उन्होंने श्री भट्ट के सामाजिक योगदान और विश्वविद्यालय से जुड़ेपन के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर वाणिज्य विभागाध्यक्ष प्रो. अतुल जोशी और इतिहास विभागाध्यक्ष प्रो. सावित्री कैड़ा ने भी राज भट्ट का आभार जताया। प्रो. अतुल जोशी ने कहा कि छात्र-छात्राओं को राज भट्ट से प्रेरणा लेते हुए चार्टर्ड अकाउंटेंसी जैसे पेशेवर करियर की दिशा में आगे बढ़ना चाहिए। समझौता ज्ञापन के अवसर पर प्रो. अतुल जोशी, नवीन चंद्र पनेरू, अंकिता पंत, दीक्षा जोशी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

 

 

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें