किशोरी का अपहरण, दो दोस्त गिरफ्तार

खबरों की दुनिया, पिथौरागढ़

किशोरी से कथित तौर पर शादी करने और उसका बहला फुसलाकर अपहरण कर उसे दोस्त के घर रखने के मामले में पुलिस ने आरोपी युवक और उसके दोस्त को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक, बीती 27 अक्तूबर को अस्कोट थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने तहरीर देकर बताया कि उसकी नाबालिग पुत्री बिना बताए घर से कहीं चली गई है। खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चल सका है। उप निरीक्षक मीनाक्षी देव ने की जांच में बलुवाकोट निवासी राहुल सिंह (21) का नाम सामने आया जो गुरुग्राम में नौकरी करता है। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने बताया कि, उसका किशोरी से प्रेम प्रसंग चल रहा है और वह किशोरी से विवाह करना चाहता है। उसने अपने साथी बलुवाकोट निवासी शशांक ऐरी (20) को किशोरी को अपने यहां रखने को कहा। पुलिस ने किशोरी को शशांक के घर से बरामद कर लिया। एसपी रेखा यादव ने बताया कि, दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की गई। वहीं, किशोरी को परिजनों के सुपुर्द किया गया है।

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें