खबरों की दुनिया, पिथौरागढ़
किशोरी से कथित तौर पर शादी करने और उसका बहला फुसलाकर अपहरण कर उसे दोस्त के घर रखने के मामले में पुलिस ने आरोपी युवक और उसके दोस्त को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक, बीती 27 अक्तूबर को अस्कोट थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने तहरीर देकर बताया कि उसकी नाबालिग पुत्री बिना बताए घर से कहीं चली गई है। खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चल सका है। उप निरीक्षक मीनाक्षी देव ने की जांच में बलुवाकोट निवासी राहुल सिंह (21) का नाम सामने आया जो गुरुग्राम में नौकरी करता है। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने बताया कि, उसका किशोरी से प्रेम प्रसंग चल रहा है और वह किशोरी से विवाह करना चाहता है। उसने अपने साथी बलुवाकोट निवासी शशांक ऐरी (20) को किशोरी को अपने यहां रखने को कहा। पुलिस ने किशोरी को शशांक के घर से बरामद कर लिया। एसपी रेखा यादव ने बताया कि, दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की गई। वहीं, किशोरी को परिजनों के सुपुर्द किया गया है।


