किच्छा पुलिस ने चोरी की सात बाइकें बरामद कर दो आरोपियों को दबोचा

100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद मिली बड़ी सफलता

खबरों की दुनिया, किच्छा

कोतवाली पुलिस ने नगर क्षेत्र में लगातार हो रही बाइक चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए बड़ी कार्रवाई करते हुए दो शातिर चोरों को सात चोरी की मोटरसाइकिलों के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के दो अन्य साथी फिलहाल फरार बताए जा रहे हैं।

हाल के दिनों में किच्छा क्षेत्र में बढ़ती बाइक चोरी की घटनाओं ने पुलिस की चिंता बढ़ा दी थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने सीओ भूपेंद्र सिंह धोनी के दिशा-निर्देशन और प्रभारी निरीक्षक धीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया। टीम ने चोरी की घटनाओं से जुड़े स्थानों के आसपास लगे करीब 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, साथ ही घटनास्थलों का बारीकी से निरीक्षण करते हुए भौतिक साक्ष्य एकत्र किए। गहन जांच-पड़ताल के बाद पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम राघव नगर निवासी एक पीड़ित की बाइक बरामद करने की दिशा में सुराग मिला है।

सूचना के आधार पर पुलिस ने थाना पंतनगर निवासी 22 वर्षीय सुरेश उरांव तथा झा कॉलोनी, थाना पंतनगर निवासी अजय कुमार साहनी को एक चोरी की बाइक सहित गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों ने कबूल किया कि वे किच्छा, भोजीपुरा, बहेड़ी सहित विभिन्न क्षेत्रों में बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने छह अन्य चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद कीं। पुलिस ने बताया कि घटना में शामिल दो अन्य आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश सरगर्मी से की जा रही है। पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ अभियोग दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया है।

 

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें