खबरों की दुनिया, हल्द्वानी
सोशल मीडिया पर चर्चित चेहरा और इन्फ्लुएंसर ज्योति अधिकारी को शनिवार को भी राहत नहीं मिल सकी। अदालत ने उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई टालते हुए फिलहाल उन्हें जेल में ही रहने का आदेश दिया है।
गौरतलब है कि ज्योति अधिकारी अंकिता भंडारी हत्याकांड से जुड़े विरोध प्रदर्शनों में शामिल रही थीं। आरोप है कि प्रदर्शन के दौरान उन्होंने असभ्य भाषा का प्रयोग किया। द्वितीय अपर सिविल जज (जूनियर डिवीजन) की अदालत में उनकी ओर से दायर जमानत याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई नहीं हो सकी।अभियोजन पक्ष के अनुरोध को स्वीकार करते हुए न्यायालय ने मामले में विस्तृत रिपोर्ट तलब की है। अब इस प्रकरण की अगली सुनवाई सोमवार को होगी। तब तक ज्योति अधिकारी को न्यायिक हिरासत में रहना होगा।




