मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय में धरना देंगे जूनियर हाई स्कूल के शिक्षक

खबरों की दुनिया, हल्द्वानी

जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ शनिवार 23 अगस्त को मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय में धरना-प्रदर्शन करेगा। संघ से जुड़े सैकड़ों शिक्षक कल भीमताल पहुंचकर मुख्य शिक्षा अधिकारी का घेराव करेंगे। यह जानकारी जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ, नैनीताल के जिला मंत्री डॉ.डीएन.भट्ट ने दी है।

आंदोलन की रणनीति को लेकर हुई जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ की बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि यदि मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारा अपनी कार्यप्रणाली में सुधार नहीं किया गया और इसी प्रकार शिक्षकों का उत्पीड़न जारी रखा तो आंदोलन को और भी उग्र रूप दिया जाएगा। बैठक में सभी पदाधिकारियों ने मुख्य शिक्षा अधिकारी के व्यवहार और को तानाशाही पूर्ण करार दिया। बैठक में जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार, जिला उपाध्यक्ष दयाकृष्ण आर्या, जिला मंत्री डॉ.डीएन.भट्ट, जिला कोषाध्यक्ष योगेश्वर पाण्डेय, प्रान्तीय पदाधिकारी रमेश चन्द्रा, प्रान्तीय संयुक्त मंत्री भारत नंदन उपाध्यक्ष, हल्द्वानी के ब्लाक अध्यक्ष खीमेश भट्ट, महामंत्री मतलूब हुसैन, जिला महिला उपाध्यक्ष कविता रावत, जिला उपाध्यक्ष योगेन्द्र कुमार, रामनगर के ब्लाक अध्यक्ष अशोक कुमार, धारी के ब्लाक मंत्री कन्हैया यादव आदि ने प्रतिभाग किया।

 

 

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें