रात में चार मंजिला मकान से गिरकर आभूषण कारीगर की मौत

छत पर ईयर फोन लगाकर परिजनों से कर रहा था बात

खबरों की दुनिया, हल्द्वानी

बीती रात चार मंजिला मकान की छत पर ईयर फोन लगाकर परिजनों से बात कर रहा आभूषण कारीगर अचानक छत से नीचे आ गिरा। रात का समय होने के कारण किसी को हादसे की खबर नहीं लगी और सुबह जब लोगों की नजर उस पर पड़ी तो उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस हादसा, हत्या और आत्महत्या के एंगल पर मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार मूलरूप से दत्तापुर दक्षिण, पारा हुगरी पश्चिम बंगाल निवासी सुभाष मन्ना (35 वर्ष) पुत्र कार्तिक मन्ना पेशे से आभूषण कारीगर था। पिछले कुछ समय से वह पटेल चौक स्थित रामलीला मैदान (गुरुद्वारा) के पास रहकर सर्राफ की दुकान पर काम करता था। बताया जाता है कि शुक्रवार रात खाना खाने के बाद सुभाष घर की चौथी मंजिल पर चला गया। उसने कान में ईयर फोन लगाया और घरवालों से बात करते हुए छत पर टहलने लगा। रात के करीब साढ़े 11 बजे वह अचानक वह छत से नीचे खाली पड़े प्लाट में गिर गया। रात में हुई इस घटना का किसी को पता नहीं चला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और घटना स्थल के पास लगे एक सीसीटीवी की फुटेज खंगाली तो आधी तस्वीर साफ हो गई। सीसीटीवी में सुभाष मकान की चौथी मंजिल से गिरता नजर आया। हालांकि यह साफ नहीं है कि वह हादसे का शिकार हुआ, खुद कूद कर जान दी या फिर किसी ने उसे छत से धक्का दिया है। कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है।

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें