दिनदहाड़े ट्रांसपोर्टर के घर से 38 लाख के आभूषण चोरी

खबरों की दुनिया, रुद्रपुर

कोतवाली प्रीत विहार कॉलोनी में रविवार दोपहर एक ट्रांसपोर्टर के घर दिनदहाड़े चोरी की वारदात सामने आई। चोरों ने करीब 36 लाख रुपये कीमत के सोने के आभूषण और लगभग 2 लाख रुपये नगद पार कर दिए।

जानकारी के अनुसार, सिडकुल के ट्रांसपोर्टर शैलेष तिवारी अपनी पत्नी के साथ प्रीत विहार वार्ड-25, फेस-2 में रहते हैं। चोरी के समय उनकी पत्नी बेटे से मिलने गई हुई थी और शैलेष दोपहर में दोस्तों के साथ बाहर गए थे। शाम करीब साढ़े पांच बजे घर लौटने पर उन्होंने देखा कि गेट का ताला टूटा और घर का सामान बिखरा हुआ था। पुलिस ने प्रारंभिक जांच में पाया कि चोरी दोपहर 2:30 बजे के करीब हुई। चोरों ने अलमारी का लॉकर तोड़कर सोने के आभूषण और नकदी पर हाथ साफ किया। सूचना मिलते ही कोतवाल मनोज रतूड़ी और चौकी प्रभारी कविंद्र शर्मा घटनास्थल पर पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया। सीओ सदर प्रशांत कुमार ने बताया कि इलाके में हाल ही में हुई अन्य चोरी की घटनाओं से प्रतीत होता है कि चोरों ने पूरे क्षेत्र में रैकी की थी और यह कोई गिरोह द्वारा अंजाम दी गई योजनाबद्ध वारदात लगती है। दोनों थानों की पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी हुई है और जल्द ही इसे सुलझाने का दावा किया है।

 

 

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें