रामपुर रोड पर खड़ी इनोवा बनी आग का गोला, तमाशबीनों से लगा जाम

दवा लेने गए कारोबारी लौटे तो रह गई सिर्फ जली हुई गाड़ी

खबरों की दुनिया, हल्द्वानी

रामपुर रोड पर गुरुवार सुबह उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब सड़क किनारे खड़ी एक इनोवा कार में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और कुछ ही मिनटों में पूरी कार धू-धू कर जलने लगी। राहत की बात यह रही कि घटना के समय वाहन में कोई मौजूद नहीं था। आग की लपटें उठती देख आसपास के लोग मौके पर जुट गए, जिससे रामपुर रोड पर लंबा जाम लग गया। सूचना मिलने पर दमकल विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, जबकि पुलिस ने भीड़ हटाकर यातायात को सुचारु कराया।

कोहली गार्डन निवासी कारोबारी गुरप्रीत सिंह गुरुवार सुबह अपनी इनोवा कार से टीपीनगर स्थित एक वैद्य के पास दवा लेने पहुंचे थे। उन्होंने कार सड़क किनारे खड़ी की और अंदर चले गए। इसी दौरान कार के अगले हिस्से से अचानक धुआं उठने लगा और कुछ ही पलों में आग की लपटें तेज हो गईं। जब तक लोग कुछ समझ पाते, तब तक कार पूरी तरह आग की चपेट में आ चुकी थी। घटना के कारण रामपुर रोड पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। सुरक्षा कारणों से कुछ समय के लिए यातायात रोकना पड़ा। फायर स्टेशन ऑफिसर (एफएसओ) मिंदर पाल सिंह ने बताया कि दमकल टीम ने समय रहते आग पर काबू पा लिया। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण बैटरी फटना या शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें