
खबरों की दुनिया, हल्द्वानी
हल्द्वानी के गौलापार क्षेत्र में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। गौलापार के एक खेत के पास प्लास्टिक के कट्टे में 10 वर्षीय मासूम का शव मिलने से सनसनी फैल गई। बच्चा सोमवार दोपहर से लापता था और मंगलवार सुबह उसका शव मिला। प्रथम दृष्टया यह मामला गला काटकर हत्या का लग रहा है। बच्चे का सिर व हाथ गायब है। घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह खेतों में काम कर रहे कुछ लोगों को पास में रखे एक कट्टे से तेज दुर्गंध आई। शक होने पर उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर काठगोदाम थाना पुलिस, फॉरेंसिक टीम भी पहुंच गई। कट्टा खोला गया तो उसमें एक बच्चे का शव मिला। शव की पहचान उस 10 वर्षीय बालक के रूप में हुई, जो बटाई पर खेती करने वाले एक मजदूर का बेटा था। परिजनों ने बताया कि बच्चा सोमवार दोपहर 12 बजे से लापता था।
पुलिस के मुताबिक, शुरुआती जांच में यह मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण की पुष्टि हो सकेगी। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों में आक्रोश देखा जा रहा है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी है। आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। साथ ही बच्चे के संपर्क में आए लोगों से पूछताछ भी की जा रही है।





