पानी की बाल्टी में डूबने से मासूम की मौत

घटना के वक्त बेटे को सुलाकर कपड़े धोने नहर पर गई थी मां

खबरों की दुनिया, रामनगर

रामनगर के ग्राम छोई में मंगलवार की दोपहर घर में खेलने के दौरान एक वर्षीय बालक की पानी की बाल्टी में डूब कर मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मूल रूप से पश्चिम बंगाल निवासी केसरी ने बताया कि उसका पूरा परिवार रामनगर के ग्राम छोई में स्थित एक निर्माणाधीन मकान में मजदूरी करने के लिए आया हुआ था। उन्होंने बताया कि घर में उसकी पत्नी और छोटे-छोटे बच्चे मौजूद थे। पत्नी अपने तीनों बच्चों के साथ कपड़े धोने के लिए नहर पर गई थी। जबकि एक वर्ष का बेटा सुमित घर पर सोया था। बताया जगने पर सुमित खेलते-खेलते घर में रखी पानी की बाल्टी में गिर गया। कुछ देर बाद जब परिजन घर में पहुंचे तो बाल्टी की में डूबे सुमित को देखकर उनके होश उड़ गए और वह उसे लेकर रामनगर के सरकारी अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस भी मामले की जांच कर रही है। वरिष्ठ उप निरीक्षक मोहम्मद यूनुस ने बताया कि एक साल का बच्चा खेलने के दौरान पानी से भरी बाल्टी में डूबकर मौत हो गई है। पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें