किच्छा में दबंगों का तांडव, बस चालक को पीटकर किया अधमरा

रुद्रपुर मार्ग पर ओवरटेक करने के दौरान कार में मामूली खरोंच के बाद तांडव

खबरों की दुनिया, किच्छा

रुद्रपुर-किच्छा मार्ग पर कार चालक द्वारा बस से ओवरटेक करने के दौरान कार पर खरोंच लगने की मामूली बात पर कार सवार दबंगों लाठी डंडे तथा अवैध तमंचे की नोंक पर बस चालक के साथ जमकर मारपीट कर दी। मामले की सूचना पर पहुंचे दोनों बस स्वामियों के साथ भी आरोपियों ने मारपीट कर दोनों को घायल कर दिया। इस दौरान आरोपियों ने बस चालक के मुंह में तमंचा डालकर कानूनी कार्रवाई करने पर जान से मारने की धमकी दी। घटना में बस चालक सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली पुलिस को दी शिकायत में धामपुर, जिला बिजनौर, उत्तर प्रदेश तथा वर्तमान में रिलायंस कॉलोनी, रुद्रपुर निवासी पीयूष शर्मा पुत्र धर्मेश शर्मा ने बताया कि वह बस संख्या यूके 06 पी ए 1905 पर बतौर चालक नौकरी करता है। पीड़ित के अनुसार विगत 5 अक्टूबर की रात्रि करीब 10 बजे वह बस लेकर किच्छा से रुद्रपुर की तरफ जा रहा था। इसी दौरान बिना नंबर प्लेट लगी काले रंग की कार के चालक ने बस के पीछे से तेज गति व लापरवाही से ओवरटेक किया। कार चालक द्वारा लापरवाही से वाहन चलाने के चलते उसकी कार मामूली रूप से खरोच लगाती हुई गुजर गई। पीड़ित पीयूष शर्मा ने बताया कि घटना के बाद बिना नंबर प्लेट काले रंग की कार पर सवार लालपुर निवासी अंकित तिवारी, शिमला पिस्तौर निवासी दिवाकर भारद्वाज, अंकित ठाकुर, बंटी ठाकुर, सिद्धार्थ सिंह आदि धारदार हथियार तथा अवैध तमंचे लेकर कार से उतरे और बस के अंदर घुसकर पीड़ित से गाली गलौज कर मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान आरोपियों ने तीन चार अन्य लोगों को भी फोन कर मौके पर बुला लिया। पीड़ित ने बताया कि आरोपियों ने लाठी डंडों से हमला कर पीड़ित को गंभीर रूप से घायल कर दिया और पीड़ित के मुंह में तमंचा डालकर गाली गलौज करते हुए बस मालिक को बुलाने की मांग की। बताया कि पीड़ित ने बस स्वामी वसुंधरा कॉलोनी, लालपुर निवासी मयंक अरोड़ा एवं किच्छा निवासी गर्वित अरोड़ा को फोन पर सूचना दी। बताया कि कुछ देर बाद मयंक अरोरा व गर्वित अरोड़ा के मौके पर पहुंचने पर आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट कर दोनों को अधमरा कर दिया तथा जाते हुए कानूनी कार्रवाई करने पर जान से मारने की धमकी दी। घटना में घायलों का गंभीर अवस्था में इलाज जारी है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें