तल्लीताल का इमाम 8 घंटे से ज्यादा पूछताछ

मौलाना आसिम के रिश्तेदार बताए गए इमाम नईम और उसकी पत्नी व बेटे से पूछताछ

खबरों की दुनिया, नैनीताल

हल्द्वानी से संदिग्धों की धरपकड़ के बाद नैनीताल में भी पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है। पुलिस की ओर तल्लीताल में मस्जिद के इमाम समेत तीन लोगों से आठ घंटे से ज्यादा समय तक कड़ी पूछताछ की।

दिल्ली धमाके के सिलसिले में संदिग्ध लोगों की गिरफ्तारी के बाद नैनीताल से भी इन संदिग्धों के संबंध तलाशे जा रहे हैं। बनभूलपुरा, हल्द्वानी में हिरासत में लिए गए मौलाना आसिम कासमी के संबंध और संपर्क तल्लीताल मस्जिद के इमाम मोहम्मद नईम के साथ होने बताए गए। पुलिस सूत्रों के अनुसार, वह इमाम का भतीजा बताया गया। आला अधिकारियों से मिले निर्देशों के बाद सीओ रविकांत सेमवाल के नेतृत्व में पुलिस टीम तल्लीताल मस्जिद पहुंची। मस्जिद के समीप पहुंचते पुलिस टीम को इमाम मिला तो पुलिस इमाम को मस्जिद के समीप गेस्ट हाउस में ले गई और कमरा नंबर-1 में पूछताछ शुरू कर दी। वहीं, पुलिस की दूसरी टीम ने इमाम के आवास पर उसकी पत्नी आयशा से भी पूछताछ की जबकि थाने में उसके एक बेटे से भी पूछताछ की गई। इमाम के साथ शनिवार दोपहर 12 बजे से शुरू हुआ पूछताछ का सिलसिला देर रात तक चलता रहा। उधर, पुलिस, डॉग स्क्वाड और बम निरोधक दस्ते ने भी तल्लीताल मस्जिद क्षेत्र में छानबीन की। चेकिंग और इमाम से पूछताछ से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। सीओ रविकांत सेमवाल ने बताया कि हल्द्वानी से हिरासत में लिया गया इमाम, तल्लीताल मस्जिद के इमाम नईम का भतीजा है, जो पिछले एक साल से इमाम के संर्पक में था जिसे गिरफ्त में लेकर पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि पूछताछ में इमाम, उसकी पत्नी और बेटे ने कुछ बातें अलग अलग-बताईं, जिसके चलते पूछताछ और गहनता से की जा रही है।

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें