रकसिया नाले पर अवैध निर्माण ध्वस्त

भूमि खरीद में धोखाधड़ी का मामला उजागर

खबरों की दुनिया, हल्द्वानी

रकसिया नाले पर अवैध निर्माण ध्वस्त,भूमि खरीद में धोखाधड़ी का मामला उजागर हुआ है। दिनांक 28 जून को नगर प्रशासन एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने शिव मंदिर के पास रकसिया नाले पर निर्माणाधीन भवन को जेसीबी मशीन से ध्वस्त किया। यह निर्माण उत्तर प्रदेश निवासी अतिक्रमणकर्ताओं द्वारा स्टांप पेपर पर अवैध रूप से खरीदी गई नाले की भूमि पर किया जा रहा था।

शिव मंदिर के आसपास रकसिया नाले के पूरे क्षेत्र में राजस्व विभाग द्वारा खतरनाक एवं अवैध रूप से निर्मित भवनों को चिन्हित किया गया है। प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि कई लोगों ने स्टांप पेपर पर सरकारी एवं नाले की भूमि को क्रय किया, जो पूरी तरह से अवैध एवं अमान्य है। इस संबंध में अतिक्रमणकारियों ने अब भूमि बेचने वालों और ठेकेदारों के खिलाफ धोखाधड़ी एवं भूमि घोटाले (लैंड फ्रॉड) की शिकायतें प्रशासन के समक्ष दर्ज कराई हैं। इस पूरे प्रकरण की विस्तृत जांच की जा रही है। प्रशासन द्वारा सभी संबंधित व्यक्तियों को तत्काल भवन खाली करने के नोटिस जारी किए जा रहे हैं। साथ ही, भूमि क्रय-विक्रय से जुड़े सभी दस्तावेजों की वैधता की जांच भी राजस्व विभाग द्वारा की जा रही है। प्रशासन ने पुनः स्पष्ट किया है कि सरकारी जमीन एवं नाला भूमि पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें