

खबरों की दुनिया, हल्द्वानी/पिथौरागढ़
पिथौरागढ़ जिले के झूलाघाट से हत्या का समसनीखेज मामला सामने आया है। जानकारी मिली है कि झूलाघाट के गांव कानड़ी में मंगलवार देर रात एक पति ने धारदार हथियार से गला रेतकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी। मृतका की पहचान नेपाल निवासी 23 वर्षीय कमला चंद के रूप में हुई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कानडी गांव में मंगलवार रात को 37 वर्षीय गंभीर चंद ( गणेश चंद) पुत्र स्व. टेक बहादुर चंद ने किसी बात पर कहासुनी हो जाने पर अपनी पत्नी 25 वर्षीय कमला चंद पुत्री प्रमोद चंद नेपाल बैतड़ी दशरथ चंद नगर पालिका वार्ड नंबर 4 जरगौं के गले में धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी। पत्नी कमला चंद के गले में वार करने के बाद गणेश चंद अपने दो साल के बेटे को लेकर पड़ोस के ललित चंद के घर पहुंच गया। गणेश चंद को खून से सना देखकर उनके हाथ पांव फूल गये। उन्होंने गणेश चंद के घर में जाकर देखा तो खून से लथपथ कमला चंद दम तोड़ चुकी थी। आसपास के लोगों ने बताया कि महिला और उसके पति के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद आरोपी ने रात करीब 9 बजे वारदात को अंजाम दिया। सीओ गोविंद बल्लभ जोशी ने बताया कि आरोपी ने महिला की गर्दन पर धारदार हथियार से वार किए। उसने वारदात को क्यों अंजाम दिया, पता किया जा रहा है। थाना झूलाघाट प्रभारी दिनेश चंद्र बिष्ट ने बताया कि नेपाल के जरगांव की महिला की शादी कानड़ी गांव में हुई थी। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।





