
खबरों की दुनिया, पिथौरागढ़
पिथौरागढ़ के जाखनी क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली और सनसनीखेज घटना हुई है। पति ने ही पारिवारिक विवाद के चलते अपनी पत्नी के गले में चाकू मार कर हत्या कर दी है।
जानकारी के अनुसार विकासखंड मूनाकोट के झूलाघाट के निकट स्थित कानड़ी गांव निवासी राजेश राम लाबड़ महाराष्ट्र के पुणे में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में कार्यरत है। पिछले सात–आठ दिनों से छुट्टी पर पिथौरागढ़ आया हुआ था। राजेश का परिवार वर्तमान में जाखनी क्षेत्र की एक कॉलोनी में किराए के मकान में रह रहा है। बताया जा रहा है कि आज सुबह किसी पारिवारिक विवाद के बाद राजेश ने अपनी पत्नी नीलम उर्फ निर्मला देवी पर चाकू से गले में ताबड़तोड़ वार कर दिए। गले पर कई बार चाकू से हमला किए जाने के कारण महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी गोविंद बल्लभ जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दंपती के दो बच्चे हैं एक 17 वर्षीय बेटा और एक 14 वर्षीय बेटी है। घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। हत्या के बाद आरोपी राजेश राम लाबड़ के फरार होने की भी सूचना सामने आई है।

