
खबरों की दुनिया, रुद्रपुर
रुद्रपुर में एक पति ने अपनी ही पत्नी का मुंह दबाकर नृशंस हत्या कर डाली। सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया और फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाने की प्रयास किया। अभियुक्त ने लव मैरिज की थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार मूल रूप से छत्तीसगढ़ की रहने वाली 26 वर्षीय मधु ने दुर्गा कॉलोनी गांव भूरारानी निवासी अनिल राम से पांच साल पहले लव मैरिज की थी। शादी के बाद से ही दंपति दुर्गा कॉलोनी गली तीन स्थित किराए पर रहने लगे। बुधवार को कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि मधु का बिस्तर पर शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही सीओ प्रशांत कुमार, एसएसआई नवीन बुधानी और आदर्श कॉलोनी चौकी प्रभारी सुरेंद्र कुमार घटनास्थल पहुंचे। जहां उन्होंने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। प्रथम दृष्टया पुलिस ने अभियुक्त अनिल राम द्वारा अपनी पत्नी मधु का मुंह दबाकर हत्या का प्रबल संदेहास्पद मानते हुए हिरासत में ले लिया और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर हत्याकांड की तफ्तीश शुरू कर दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मधु हत्याकांड की इंतला उसके परिजनों को दे डाली। यह भी पता चला है कि घटनास्थल पर बिखरा सामान यह दर्शाता है कि मधु ने खुद को बचाने के लिए काफी संघर्ष किया था।



