खबरों की दुनिया, हल्द्वानी/काशीपुर
एक महिला ने अपने पति सहित बैंक अधिकारियों पर धोखाधड़ी और जालसाजी कर उसके खाते से 51,785 रुपये फर्जी हस्ताक्षर कर निकालने का आरोप लगाया है। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रामनगर निवासी कोमल कालरा ने प्रार्थना पत्र में बताया कि उनका बचत खाता काशीपुर अर्बन कोआपरेटिव बैंक लिमिटेड, सिंघान शाखा में था, जिसमें 51,785 रुपये जमा थे। उनके पति सावन मेहरोत्रा इसी बैंक में कार्यरत हैं। आरोप लगाया है कि 4 फरवरी, 2023 को उनके पति ने बैंक के अन्य कर्मचारियों तत्कालीन शाखा प्रबंधक, क्लर्क शिवम चौधरी, अधिकारी मनोज चंद्र पांडे, क्लर्क देवराज सिंह के साथ मिलकर बैंक वाउचर पर उनके फर्जी हस्ताक्षर बनाकर 40,000 और 11,785 रुपये की दो धनराशियां निकाल लीं। इतना ही नहीं, उनके फर्जी हस्ताक्षर का इस्तेमाल कर उनका बैंक खाता भी अवैध रूप से बंद कर दिया गया। जब उन्हें इस धोखाधड़ी का पता चला, तो उन्होंने 5 अक्टूबर, 2024 को बैंक शाखा प्रबंधक को एक शिकायत पत्र दिया और अपनी निकाली गई धनराशि वापस दिलाने व मामले की जांच करने का अनुरोध किया, लेकिन बैंक ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद, 14 अक्टूबर, 2024 को उन्होंने कोतवाली काशीपुर में भी एक प्रार्थना पत्र दिया, लेकिन पुलिस द्वारा भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। बताया कि उन्होंने 5 फरवरी, 2025 को क्षेत्राधिकारी पुलिस, अपर पुलिस अधीक्षक काशीपुर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधम सिंह नगर और पुलिस महानिदेशक देहरादून को भी इस संबंध में प्रार्थना पत्र भेजे, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। आरोप है कि उनके पति ने उनके खिलाफ विवाह विच्छेद की याचिका दायर की है और वे जानबूझकर उन्हें आर्थिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करना चाहते हैं।




