हाईकोर्ट ने गृह सचिव और डीजीपी को किया तलब

दोनों आला अधिकारी बनाए गए पक्षकार, डीएम व एसएसपी ने दिया हलफनामा

खबरों की दुनिया, नैनीताल

उत्तराखंड हाईकोर्ट ने 14 अगस्त को जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के दौरान हुई हिंसा को गंभीरता से लेते हुए गृह विभाग के सचिव और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को आगामी शुक्रवार को कोर्ट में पेश होने के निर्देश दिए हैं।

मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने इस प्रकरण में दायर स्वतः संज्ञान वाली जनहित याचिका पर मंगलवार को सुनवाई की। जिलाधिकारी वंदना और एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा की ओर से अदालत में जवाबी हलफनामा पेश किया गया। एसएसपी मीणा की ओर से कहा गया कि चुनाव के दौरान हुए पूरे घटनाक्रम में 14 लोगों को चिन्हित किया गया। जिनमें से एक व्यक्ति कौ गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि अभी तक की जांच में मिले तथ्यों के अनुसार चिन्हित लोगों का कोई आपराधिक इतिहास नहीं है। न ही कोई हिस्ट्रीशीटर शामिल है।

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें