हाईकोर्ट ने डीएम और एसएसपी को किया तलब

जिला पंचायत सदस्यों के अपहरण का मामला

खबरों की दुनिया, हल्द्वानी/नैनीताल

गुरुवार को जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव को लेकर नैनीताल में बवाल हो गया। कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश व नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कांग्रेस के सदस्यों का अपहरण करने का आरोप लगाया। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी पोस्ट किया जिसमें कांग्रेस समर्थित सदस्यों को ले जाते हुए कुछ लोग दिखाई दे रहे हैं। मजेदार बात यह है कि यह सब पुलिस के सामने हुआ और पुलिस मूल दर्शक बनी रही। इसके बाद कांग्रेस मामले को लेकर हाईकोर्ट पहुंच गई। मामले में हाईकोर्ट ने डीएम और एसएसपी को तलब किया। हाईकोट ने कहा कि 4.30 बजे तक उन सभी सदस्यों को पेश करें जिनके लापता होने का आरोप कांग्रेस ने लगाया हैं। साथ ही वोटिंग का टाइम भी बढ़ाया गया है। गुरुवार को जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के लिए मतदान करने जा रहे जिला पंचायत सदस्यों को कई लोगों ने जिला पंचायत कार्यालय के पास से ही जबरन उठा लिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। कांग्रेसियों ने पुलिस के सामने ही उनके समर्थक जिला पंचायत सदस्यों को अगवा करने का आरोप लगाया है। जिसके बाद सभी कांग्रेसी नेता हाईकोर्ट की शरण चले गए हैं। जिसके बाद नैनीताल का माहौल गर्मा गया है।

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें