
खबरों की दुनिया, हल्द्वानी/नैनीताल
गुरुवार को जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव को लेकर नैनीताल में बवाल हो गया। कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश व नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कांग्रेस के सदस्यों का अपहरण करने का आरोप लगाया। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी पोस्ट किया जिसमें कांग्रेस समर्थित सदस्यों को ले जाते हुए कुछ लोग दिखाई दे रहे हैं। मजेदार बात यह है कि यह सब पुलिस के सामने हुआ और पुलिस मूल दर्शक बनी रही। इसके बाद कांग्रेस मामले को लेकर हाईकोर्ट पहुंच गई। मामले में हाईकोर्ट ने डीएम और एसएसपी को तलब किया। हाईकोट ने कहा कि 4.30 बजे तक उन सभी सदस्यों को पेश करें जिनके लापता होने का आरोप कांग्रेस ने लगाया हैं। साथ ही वोटिंग का टाइम भी बढ़ाया गया है। गुरुवार को जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के लिए मतदान करने जा रहे जिला पंचायत सदस्यों को कई लोगों ने जिला पंचायत कार्यालय के पास से ही जबरन उठा लिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। कांग्रेसियों ने पुलिस के सामने ही उनके समर्थक जिला पंचायत सदस्यों को अगवा करने का आरोप लगाया है। जिसके बाद सभी कांग्रेसी नेता हाईकोर्ट की शरण चले गए हैं। जिसके बाद नैनीताल का माहौल गर्मा गया है।


