
उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के दौरान रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। केदारनाथ धाम से गुप्तकाशी जा रहा एक हेलिकॉप्टर गौरीकुंड क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें सात लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में एक 23 महीने का मासूम बच्चा भी शामिल है। हादसा सुबह करीब 5:30 बजे हुआ। बताया जा रहा है कि हेलिकॉप्टर का संचालन आर्यन कंपनी द्वारा किया जा रहा था और दुर्घटना की प्रमुख वजह खराब मौसम मानी जा रही है। हेलिकॉप्टर दुर्घटना की पुष्टि हेलिकॉप्टर नोडल अधिकारी राहुल चौबे और जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने की है। बताया गया कि गौरीकुंड के ऊपर घास काट रहीं नेपाली मूल की महिलाओं ने सबसे पहले हादसे की सूचना दी। घटना के बाद एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अगली सूचना तक हेलिकॉप्टर सेवाएं अस्थायी रूप से रोक दी गई हैं।
