खबरों की दुनिया, हल्द्वानी
श्री १००८ हेड़ा खान मंदिर में शनिवार को कासनी मैन सेवानिवृत्त रेंजर मदन सिंह बिष्ट ने औषधि पौधे श्रृद्धालुओं की निःशुल्क वितरण किए, कासनी, अश्वगंधा , सहजन, आंवला,तेजपात , कटहल, बेलपत्र,नीम, हरसिंगार, नींबू आदि के पौधे वितरित किए गए,इस अवसर पर मंदिर समिति के सचिव दिनेश सुयाल,बालम सिंह देबका , भुवन चंद्र सुयाल, प्रधान पुजारी संतोष सती , बाला चार्य एवं ग्रो मोर नर्सरी के संचालक गौरव बिष्ट सहित जन मानस उपस्थित रहे। मदन सिंह बिष्ट ने बताया कि सेवानिवृत्त के उपरांत वे नियमित रूप से जनता को हरियाली बढ़ाने हेतु प्रेरित कर रहे हैं और निशुल्क पौधे वितरण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दे रहे हैं।







